'प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़कें बनवा देंगे…', बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान

'प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़कें बनवा देंगे…', बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान

Ramesh Bidhuri Controversial Statement: दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है। आप-कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ ही हर रोज सियासी बयानबाजी भी देखने को मिल रही है। बीजेपी नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का विवादास्पद बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी उन पर हमलावर है। बताया जा रहा है कि उन्होंने ये बयान कालकाजी इलाके में बीजेपी के एक कार्यक्रम में दिया।

क्या बोले रमेश बिधूड़ी?

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू यादव झूठ बोलते थे कि वे बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह बना देंगे। वो तो नहीं बना पाए. लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं। कालका जी के सुधार कैंप के सामने वाली, अंदर वाली सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह बना देंगे। 

उन्होंने आगे कहा कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़क बना दी हैं। इसी प्रकार से कालकाजी की सड़कें भी बना देंगे। बिधूड़ी के इस विवादित बयान पर कांग्रेस हमलावर हो चुकी है। तो वहीं दूसरी तरफ इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रमेश बिधूड़ी ने कहा कि 'कांग्रेस के रफ़ूगर पवन खेड़ा एंड कंपनी तलवे चाट कर राजनीति में यहां तक पहुंचे हैं। लोगों की सेवा करके नहीं पहुंचे हैं। दलालियां करके यहां तक पहुंचे हैं, तो पहले वो बोलें कि लालू यादव का बयान गलत है।

'यह घटिया आदमी की बदतमीजी' पवन खेड़ा

पवन खेड़ा ने रमेश बिधूड़ी के इस बयान पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती। यह है इसके मालिकों की असलियत, ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएगे।  

Leave a comment