CUET PG परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान, यूजीसी अध्यक्ष ने दी जानकारी

CUET PG परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान, यूजीसी अध्यक्ष ने दी जानकारी

CUET PG 2023 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की ओर से इस वर्ष CUET PG 2023परीक्षा का आयोजन 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11और 12जून 2023को किया जाएगा। यह जानकारी यूजीसी (UGC) अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने दी है। वहीं अब इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है। ​यूजीसी (UGC) चेयरमैन ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2023) 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11और 12जून 2023को आयोजित किया जाएगा। उन्होनें  उम्मीदवारों को नियमित रूप से एनटीए (NTA) की वेबसाइट देखने की सलाह दी है।

बढ़ाई गई पंजीकरण की तारीख

बता दें कि पहले सीयूईटी पीजी 2023पंजीकरण की तारीख 5मई, 2023तक के लिए बढ़ा दी गई है। पहले इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 19अप्रैल 2023थी, जिसे अब 5मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा उम्मीदवार 6मई से 8मई 2023के बीच अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे, ​इस ​वर्ष सीयूईटी पीजी 2023परीक्षा में 42विश्वविद्यालय शामिल होंगे जिनमें केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय भी शामिल हैं।

​​कैसे करें अपना रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - cuet.nta.nic.in खोलें
  • होमपेज पर CUET पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना नाम, ईमेल और फोन नंबर डालें
  • आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करें और लॉगिन करें
  • आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें
  • फॉर्म को सेव करें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • फॉर्म को सबमिट कर दें
  • फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालें

Leave a comment