
Mini Kumbh In Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं में लगने वाले ककोड़ा मेले में आज लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचने वाले हैं। मिनी कुंभ के नाम से मशहूर ककोड़े मेले की शुरुआत केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा बृहस्पतिवार 14नवंबर यानी गुरुवार को करेंगे। इसको लेकर तैयारी पुरी कर ली गई है। बता दें कि 14नवंबर की शाम छह बजे कठपुतली नृत्य, रात सात बजे काला जादू दिखाया जाएगा। इसके अलावा 15नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मेले में मुख्य स्नान होगा
साधु-संन्यासी को बांटी गई खिचड़ी
बता दें कि ये मेला बंदायू में गंगा के किनारे लगता है। वहीं, गंगातट पर तंबुओं का नगर बस गया है। मेले में कुर्मियान बस्ती पूरी तरह बस चुकी है। बाजार लगभग सज गए हैं। इससे पहले बुधवार यानी 13नवंबर को देवोत्थानी एकादशी का व्रत करने वालों ने स्नान किया। साधु-संतों के बीच खिचड़ी बांटी गई। मेले मे घूमने आए लोगों ने ही खिचड़ी भोज कराया। इसके अलावा लोग गंगा किनारे नाव की सवारी भी कर रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
बता दें कि सुरक्षा के मद्देनजर ककोड़ा मेले में भी कोतवाली बनाई गई है। मेले में तीन सीओ, 80दरोगा, 100हेड कांस्टेबिल, 400होमगार्ड, 30महिला पुलिसकर्मी, 10घुड़सवार पुलिसकर्मी, एक जल पीएसी प्लाटून, 15पुलिस चौकी, 14पुलिस पिकेट, 30गोताखोर और 25जल पुलिस के गोताखोर तैनात रहेंगे। वहीं, मेले को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। कुछ पुलिसकर्मी कासगंज मार्ग से लेकर मेला मार्ग पर तैनात रहेंगे। कुछ पार्किंग की व्यवस्था तो कुछ घाट पर सादा कपड़ों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करेंगे।
मेले का मुख्यद्वार तैयार नहीं
हालांकि, अभी तक मेले का मुख्य द्वार तैयार नहीं हुआ है। कई स्थानों पर अस्थाई सड़कें भी खराब हो गई है लेकिन, मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। बदायूं पंचायत के एमए मासूम रजा ने बताया की जल्द ही मरम्मत का पूरा काम कर लिया जाएगा। वहीं, बताया जा रहा है कि गंगा किनारे पर घाट की गहराई 30फुट है। यहां करीब एक किमी तक गंगा के किनारे बैरिकेडिंग की गई है। इसके अलावा गंगा किनारे स्नानघाट पर जेसीबी से खाई भी खोदी गई है।
Leave a comment