corona uodate in India: देश में 1058 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, महाराष्ट्र में नहीं थम रही संक्रमण की रफ्तार

corona uodate in India: देश में 1058 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, महाराष्ट्र में नहीं थम रही संक्रमण की रफ्तार

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस को रोकने के लिए सबसे बड़े निर्णय के तहत लॉकडाउन किया जा चुका है. देश भर में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा अब 1,000 को पार कर चुका है. हालांकि अभी भी कई देशों के मुकाबले हमारे देश में इसका प्रसार की रफ्तार ज्यादा नहीं है. कई राज्यों में इसकी गति धीमी है तो इस समय महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं. आज रविवार को महाराष्ट्र में 7नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 193 तक पहुंच गई जबकि यहां अब तक 7 लोगों की इसने जान ली है. संक्रमण से मरने वालों की तादाद 30 हो गई है. सुबह से अभी तक देश में नए 21संक्रमित मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से महाराष्ट्र में 7जम्मू-कश्मीर में 5 उत्तरप्रदेश में 4 गुजरात में 3 और राजस्थान में 2 मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 8 मौतें महाराष्ट्र में हुईं.

अगर देश की बात की जाए तो सरकारी आंकड़ों में यह 979 है जिसमें से 86 ठीक हो चुके हैं. जबकि 25 की मौत हो चुकी है. राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो मध्यप्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 39पहुंच गई है. राज्य में सबसे अधिक मामले इंदौर में आए हैं और यहां पर सबसे ज्यादा 20 कोरोना पॉजिटिव हैं. प्रदेश में अब तक 2 लोगों की कोरोना वायरस से जान गई है. छत्तीसगढ़ में कुल 7 संक्रमित हैं राजस्थान की बात करें तो यहां कुल संक्रमितों की संख्या 56हो चुकी है. रविवार को दो नए मामल सामने आए तो यहां के भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 21 कोरोना संक्रमित अब तक पाए गए हैं.

बिहार में अब तक 11 सामने आए हैं तो गुजरात में यह आंकड़ा अब 58 हो चुका है. यहां भी सबसे अधिक मामले अहमदाबाद में हैं और यहां सबसे ज्यादा 20 संक्रमित हैं. गुजरात में अब तक 5 की मौत हो चुकी है. यूपी की बात करें तो यहां कुल संक्रमित लोगों की संख्या 69हो गई है और रविवार को 4 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा उत्तराखंड में 6 जम्मू-कश्मीर में 38 पंजाब में 39 आंध्रप्रदेष में 19 तमिलनाडु में 39मामले हैं. राजधानी दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या अब तक 49 हो गई है.

बता दें कि रविवार सुबह कोरोना प्रभावित ईरान में फंसे 284 भारतीय नागरिकों को दिल्ली से लेकर दो विशेष विमान रविवार सुबह जोधपुर पहुंचे और इनकी सेना के डॉक्टरों ने जांच करने के बाद सैन्य क्षेत्र में सेना की तरफ से बनाए गए वेलनेस सेंटर में भेज दिया गया है. अब तक वेलनेस सेंटर में भारतीय नागरिकों की संख्या 561 हो चुकी है. जैसलमेर में भी 484 भारतीय नागरिकों को रखा जा रहा है.

Leave a comment