Jodhpur Congress Meeting: राजस्थान के जोधपुर में कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। 11 अक्टूबर को संगठन सृजन अभियान के तहत फीडबैक बैठक के दौरान दो गुटों बीच नोकझोंक हो गई। शहर अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान प्रदेश पर्यवेक्षक सुशांत मिश्रा की मौजूदगी में ये हंगामा हुआ, जिससे माहौल बिगड़ गया।
लिस्ट को लेकर हुआ विवाद
बैठक में प्रीतम शर्मा और राजेश रामदेव के बीच वन-टू-वन मीटिंग लिस्ट को लेकर विवाद शुरू हो गया। दोनों नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप चला और देखते ही देखते ये विवाद हंगामे में बदल गया। जब स्थिति बिगड़ने लगी तो अन्य वरिष्ठ नेताओं को बीच-बचाव करना पड़ा। बताया जा रहा है कि विवाद की वजह लिस्ट में कुछ नामों को लेकर मतभेद था, जिस पर एक पक्ष ने पारदर्शिता पर सवाल उठाए और दूसरे ने पक्षपात का आरोप लगाया।
हंगामे का वीडियो हुआ वायरल
कहा ये जा रहा है कि पर्यवेक्षक सुशांत मिश्रा ने माहौल शांत करने की कोशिश की, लेकिन विवाद चलता रहा। इस दौरान कई कार्यकर्ता भी बहस में शामिल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से कांग्रेस संगठन की अनुशासनहीनता और आंतरिक मतभेद एक बार फिर सामने है। वीडियो के वायरल होने के बाद प्रदेश नेतृत्व भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और रिपोर्ट मांगी जा सकती है।
Leave a comment