बाबा साहेब अंबेडकर के बयान पर अमित शाह पर हमलावर हुआ विपक्ष, BJP के खिलाफ आज होगा देशव्यापी प्रदर्शन

बाबा साहेब अंबेडकर के बयान पर अमित शाह पर हमलावर हुआ विपक्ष, BJP के खिलाफ आज होगा देशव्यापी प्रदर्शन

Congress On Amit Shah Statement: बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान को लेकर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष बीजेपी और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। अंबेडकर को लेकर अमित शाह की टिप्पणी के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की जाएगी। विपक्ष का दावा है कि बीजेपी संविधान और बाबासाहेब द्वारा किए गए काम को खत्म करना चाहती है।

वहीं, वहीं बीजेपी की तरफ से लगातार यह बताने की कोशिश हो रही है कि कांग्रेस संविधान चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की आधी-अधूरी क्लिप के जरिए गलत आरोप लगा रही है। अंबेडकर के अपमान को लेकर हुए इस राजनीतिक विवाद में जहां कांग्रेस इस बार फ्रंट फुट पर खेल रही है तो वहीं बीजेपी बचाव की मुद्रा में है।

विपक्ष कर रही विरोध प्रदर्शन की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कांग्रेस ने देश भर में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। इसके तहत सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों (पीसीसी), राज्य और जिला इकाइयों ने डिस्ट्रिक्ट ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन का फैसला किया है। अधिकतर ऐसा होता रहा है कि बीजेपी आक्रामक रहती थी और कांग्रेस सफाई की मुद्रा में होती थी। लेकिन इस मामले में दोनों का रोल रिवर्स लग रहा है।

संसद की कार्यवाही स्थगित

बता दें, डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह के बयान ने बड़े पैमाने पर राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है। इस मामले में कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, आरजेडी, वामपंथी दलों और शिवसेना-यूबीटी सहित लगभग सभी विपक्षी दलों बीजेपी और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसके चलते बुधवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मंगलवार को संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था 'अभी एक फैशन हो गया है - अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।'

अमित शाह की इस टिप्पणी ने विपक्ष को मौका दे दिया। इस टिप्पणी के बाद से कांग्रेस सहित विपक्षी दल उसके विरोध में जुट गया। इतना ही नहीं, लोकसभा में इसे लेकर शोरशराबा होता रहा, जिसके चलते एक हफ्ते से चल रहे सदन में फिर गतिरोध दिखाई दिया। वहीं, इस टिप्पणी के बाद से कांग्रेस लगातार इसे लेकर अमित शाह से माफी मांगने की मांग कर रही है। इसके अलावा अब पार्टी पीएम मोदी से अमित शाह को बर्खास्त करने की भी मांग कर रही है।  

Leave a comment