इंदौर सीट पर बड़ा खेला, कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने वापस लिया नामांकन, BJP में हुए शामिल

इंदौर सीट पर बड़ा खेला, कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने वापस लिया नामांकन, BJP में हुए शामिल

Election 2024: गुजरात के सूरत के बाद कांग्रेस को मध्य प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इंदौर की लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है और कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसकी जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी।उनके नामांकन वापस लेने पर कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,‘इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम जी का पीएम मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी में स्वागत है।’

वहीं अक्षय बम ने पांच दिन पहले 24 अप्रैल को ही अपना नामांकन दाखिल किया था। जिसके बाद  नाम वापसी के लिए 29 अप्रैल दिन आखिरी दिन था। कहा जा रहा है बम अपने ही नेताओं से नाराज थे। दरअसल, जब उन्होंने नामांकन दाखिल किया था,तो कोई बड़ा कांग्रेसी नेता उनके साथ नहीं था। इन्हीं सब बातों के चलते बम पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। वो कई मौकों पर स्वीकार किए थे कि कांग्रेस ने उन्हें बलि का बकरा बनाया है।

मुकेश नायक ने जताई नाराजगी

इसके अलावा चार दिन पहले 25 अप्रैल को अक्षय कांति बम समेत कुछ और लोगों पर 17 साल पुराने हत्या के प्रयास मामले को बढ़ाया गया। जिसपर अगली सुनवाई 10 मई को है। अक्षय बम के नामांकन वापस लेने पर कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने कहा कि ये पार्टी के साथ बहुत बड़ा धोखा है। भाजपा ने निर्लज्जता की सारी हदें पार की हैं। खजुराहो की तरह अब इंदौर में भी पार्टी किसी अन्य को समर्थन देने को लेकर विमर्श करेगी। इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को टिकट दिया है।

सूरत में भी हुआ था खेला

वहीं इससे पहले सूरत लोकसभा सीट पर भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया था। जहां कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुम्भानी का नामांकन रद्द कर दिया गया था। उनके प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में कुछ गड़बड़ियां थीं।

Leave a comment