7th Pay Commission: होली से पहले खुशखबरी, सरकारी कर्मचारियों के DA में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी!

7th Pay Commission: होली से पहले खुशखबरी, सरकारी कर्मचारियों के DA में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी!

7th Pay Commission: केंद्र सरकार होली से पहले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दे सकती है। सरकार अगले सप्ताह महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। इस फैसले से देशभर के 1.2करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है। यदि यह बढ़ोतरी होती है, तो इसे जनवरी 2025से लागू किया जाएगा।

बता दें कि, सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते में संशोधन करती है। अक्सर देखा गया है कि मार्च में होली से पहले डीए में बढ़ोतरी की जाती है, ताकि कर्मचारियों को त्योहार से पहले राहत मिले। इसी तरह, जुलाई में की गई बढ़ोतरी का ऐलान दिवाली से पहले किया जाता है।

पिछली कैबिनेट बैठक में नहीं हुई थी चर्चा

5मार्च 2025को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में डीए बढ़ोतरी पर कोई चर्चा नहीं हुई थी। पिछली बार जुलाई 2024में महंगाई भत्ता 50%से बढ़ाकर 53%किया गया था। इससे पहले 7मार्च 2024को इसे 46%से बढ़ाकर 50%किया गया था, जिसकी आधिकारिक घोषणा 25मार्च 2024को होली से ठीक पहले की गई थी।

अक्टूबर 2024में हुई थी 3%की बढ़ोतरी

16अक्टूबर 2024को केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत डीए और डीआर में 3%की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी। इससे महंगाई भत्ता 53%हो गया था। अब एक बार फिर इसमें इजाफे की संभावना जताई जा रही है।

8वें वेतन आयोग से जुड़े संभावित बदलाव

जनवरी 2025में सरकार ने 8वें वेतन आयोग की घोषणा की थी, जिसे अगले साल तक लागू किया जा सकता है। इससे कर्मचारियों के वेतन में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नए वेतन आयोग में कुछ पुराने भत्तों को हटाकर नए भत्ते जोड़े जा सकते हैं।

2%तक बढ़ सकता है डीए

दिसंबर 2024 के AICPI-IW डेटा के अनुसार, इस बार महंगाई भत्ते में 2% तक की बढ़ोतरी संभव है। हालांकि, अंतिम फैसला प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। यदि यह बढ़ोतरी होती है, तो सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।

Leave a comment