Bihar Elections 2025: ‘बिहार के युवाओं को रोजगार चाहिए, Reel नहीं’ पूणिया में पीएम मोदी पर राहुल गांधी का तीखा हमला

Bihar Elections 2025: ‘बिहार के युवाओं को रोजगार चाहिए, Reel नहीं’ पूणिया में पीएम मोदी पर राहुल गांधी का तीखा हमला

Rahul Gandhi in Purnia: बिहार के पूणिया में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, "बिहार को एक बार फिर प्रगति करनी है। दुनिया के सबसे बेहतरीन कॉलेज और विश्वविद्यालय यहां बनने चाहिए। सबसे बेहतरीन अस्पताल बनने चाहिए, बिहार दुनिया के पर्यटन का केंद्र बनना चाहिए। खाद्य प्रसंस्करण का केंद्र बनना चाहिए। उद्योग का केंद्र बनना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के बस की नहीं है। नीतीश कुमार कुछ नहीं कर सकते उनका रिमोट कंट्रोल पीएम मोदी के हाथ में है।

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए। जिनके वोट काटे गए, उनमें महागठबंधन के वोटर शामिल थे। आप सभी को पोलिंग बूथ पर सावधान रहना है। BJP के लोग 'चुनाव चोरी' करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन बिहार के युवाओं और Gen Z को संविधान की रक्षा करनी है। हमें चुनाव चोरी करने वालों को रोकना है और ये हमारी जिम्मेदारी है।

बिहार के युवाओं को रोजगार चाहिए, Reel नहीं- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार आकर युवाओं से कहा कि हमने आपको सस्ता डेटा दिया है, ताकि युवा रील बनाकर पैसा कमा सकें।जबकि सच यह है कि Reel, 21वीं सदी का नशा है। जब आप रील देखते हो तो पैसा अडानी-अंबानी और जियो की जेब में जाता है।जो काम पहले शराब, ड्रग्स से होता था, वो आज Reel से हो रहा है। आप ही बताइए- फेसबुक, इंस्टाग्राम रील देखने से युवाओं की जेब में कितना पैसा आया?  बिहार के युवाओं को रोजगार चाहिए, Reel नहीं।

नरेंद्र मोदी सिर्फ नफरत बांटना जानते हैं- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ नफरत बांटना जानते हैं। उनके दिल में नफरत भरी हुई है। वो धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करते हैं।मोदी का लक्ष्य सिर्फ अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाने का है।

Leave a comment