PM Modi Darbhanga AIIMS: दरभंगा में पीएम मोदी ने रखी एम्स आधारशिला, बिहार की जनता को दी करोड़ों की सौगात

PM Modi Darbhanga AIIMS: दरभंगा में पीएम मोदी ने रखी एम्स आधारशिला, बिहार की जनता को दी करोड़ों की सौगात

PM Modi Darbhanga AIIMS: बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 12,100 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज पड़ोसी राज्य झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। झारखंड के लोग विकसित झारखंड के सपने को पूरा करने के लिए वोट डाल रहे हैं। मैं झारखंड के सभी मतदाताओं से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में हिस्सा लें।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि, "मैं मिथिला की धरती की बेटी, स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।" पीएम मोदी ने कहा कि पहले के दौर में स्थितियां भी बहुत कठिन हुआ करती थीं। अस्पताल बहुत ही कम थे, डॉक्टरों की संख्या बहुत ही कम थी, दवाईयां बहुत महंगी थी, बीमारी की जांच का कोई ठिकाना नहीं था और सरकारें सिर्फ वादों और दावों में उलझी रहती थीं। यहां बिहार में जब तक नीतीश कुमार सरकार में नहीं आए थें तब तक गरीबों की चिंता को लेकर कोई गंभीरता ही नहीं थी। गरीब के पास चुप-चाप बीमारी सहने के अलावा और कोई चारा नहीं था।

पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से अब तक देश में 4 करोड़ से अधिक गरीब मरीजों का इलाज हो चुका है। अगर आयुष्मान भारत योजना न होती तो इनमें से ज्यादातर लोग अस्पताल में भर्ती ही नहीं हो पाते। मुझे इस बात का संतोष है कि इनके जीवन की बहुत बड़ी चिंता NDA सरकार की योजना से दूर हुई। आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों को करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है। ये 1.25 लाख करोड़ रुपया अगर सरकार ने देने की घोषणा की होती तो महीने भर हेडलाइन पर चर्चा चल रही होती कि एक योजना से देश के नागरिकों की जेब में 1.25 लाख करोड़ रुपये बचे हैं। 

Leave a comment