Bengal: जलपाईगुडी में दर्दनाक सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत, PM ने किया मुआवजे का ऐलान

Bengal: जलपाईगुडी में दर्दनाक सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत, PM ने किया मुआवजे का ऐलान

जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जहां एक ट्रक  अनियंत्रित होकर  पलट गया है. वहीं ट्रक की चपेट में कार और मैजिक वैन भी आ गए है. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हो गए है. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

जानकारी के अनुसार ट्रक बोल्डर से भरा हुआ था. ट्रक पूरी तरह से ओवरलोड़ था. जिसकी वजह से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं मौत के आकड़ों में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है.  

इस हादसे को लेकर पीएम मोदी दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में सड़क दुर्घटना बेहद भयानक है. दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ प्रार्थना की है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना भी की.इसके साथ ही पीएम मोदी ने PMNRF से पश्चिम बंगाल में दुर्घटना के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख दिए जाएंगे. इसके साथ ही प्रत्येक घायल को 50,000 दिए जाएंगे.

इस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने कहा कि जलपाईगुडी में एक बस दुर्घटना के कारण लोगों की जान चली गई. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना उनके साथ है. मैं उन घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं

Leave a comment