CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल संभालेंगी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी, दिल्ली में करेंगी रोड शो

CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल संभालेंगी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी, दिल्ली में करेंगी रोड शो

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल के सलाखों के पीछे बंद हैं। अब वहीं पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल संभालेंगी। कहा जा रहा है इस महीने के अंत में वो दिल्ली में एक रोड शो कर सकती हैं। सीएम केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी का चुनाव अभियान काफी प्रभावित हुआ है। ऐसे में चुनाव प्रचार को गति देने के लिए सुनीता केजरीवाल रोड शो करेंगी।

 सूत्रों के अनुसार, सीएम केजरीवाल की पत्नी आने वाले सप्ताहांत में कोंडली विधानसभा सीट पर अपना पहला रोड शो करेंगी। दरअसल, यहां से मौजूदा विधायक कुलदीप कुमार पार्टी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से मैदान में उतरे हैं। सुनीता दिल्ली में अन्य तीन लोकसभा सीटों पर भी रोड शो करेंगी।

7 मई तक बढ़ी है हिरासत

गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में सुनीता केजरीवाल की जिम्मेदारी बढ़ गई है। पार्टी दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली और नई दिल्ली सीटों पर अपने कैंडिडेट्स उतारे हैं। तो वहीं कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और चांदनी चौक सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। सूत्रों के अनुसार, सुनीता केजरीवाल गुजरात और पंजाब में भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी।

स्टार प्रचार की लिस्ट में नाम शामिल

उनका नाम गुजरात के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसके साथ ही आप ने चुनाव के लिए अपना कैंपेन सॉग भी लॉन्च किया है। 'जेल के जवाब में हम वोट देंगे'ये रैप के रूप में है और इसको तिमारपुर से आप विधायक दिलीप पांडे ने लिखा और गाया है। बता दें, आम आदमी पार्टी पहले से ही 'जेल का जवाब वोट से' कैंपेन चला रही है, और उसका नेतृत्व गोपाल राय कर रहे हैं।

Leave a comment