Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में 25वां आरोपी गिरफ्तार, गुजरात से पुलिस ने किया अरेस्ट

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में 25वां आरोपी गिरफ्तार, गुजरात से पुलिस ने किया अरेस्ट

Baba Siddique Murder Accused Arrest: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच को एक और सफलता मिली है। बता दें कि, इस मामले में एक और गिरफ्तारी रविवार यानी 17 नवंबर को हुई है । अभी तक इस सनसनीखेज घटना में कुल 25लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। आज गुजरात के एक व्यक्ति को महाराष्ट्र के अकोला से क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है।

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि जिस शख्स की गिरफ्तारी आज अकोला के बालापुर से हुई, उसकी पहचान गुजरात के आनंद जिले के पेटलाद निवासी सलमान भाई इकबाल भाई वोहरा के नाम से हुई है। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से आरोपी को गुजरात से करीब लगभग 565किलोमीटर दूर से अरेस्ट किया है।       

आरोपी के बारे में आशचर्यजनक खुलासा                      

सलमानभाई इकबालभाई वोहरा की गिरफ्तारी को लेकर क्राइम ब्रांच ने बताया कि इसने इस साल मई में एक बैंक खाता खोला था और गिरफ्तार किए गए आरोपी गुरमेल सिंह, रूपेश मोहोल और हरीशकुमार के भाई नरेशकुमार सिंह को वित्तीय सहायता प्रदान की थी। इसके अलावा वोहरा ने अपराध से जुड़े अन्य लोगों की भी पहले मदद की है।     

अब तक 25 आरोपी गिरफ्तार       

गौरतलब है कि पिछले महीने की 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब बाबा सिद्दीकी अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय से बाहर निकल रहे थे। इस हत्याकांड के बाद पूरे देश में सनसनी फैल गई थी। वहीं, इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है। हालाकि, जांच में तेजी देखी जा रही है, अब तक इस मामले में कुल 25 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है।                                                                           

Leave a comment