
Delhi Cabinet New Minister: दिल्ली की आद आदमी पार्टी की सरकार ने नए मंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि नांगलोई से विधायक रघुवेंद्र शौकीन को मंत्री बनाया जाएगा। शैकीन पेशे से इंजीनियर हैं और दो बार से विधायक हैं। इससे पहले वो दो बार पार्षद भी रह चुके हैं। गौरतलब है कि कैलाश गहलोत के इस्तीफा देने के बाद दिल्ली कैबिनेट में परिवहन मंत्रालय का पद खाली हो गया था।
कैलाश गहलोत ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि 17नवंबर यानी रविवार को कैलाश गहलोत ने मंत्री पद के साथ-साथ आम आदमी पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने जनता किए हुए वादे पूरे नहीं किए। दिल्ली सरकार ने ज्यादातर समय केंद्र सरकार से लड़ाई करने में बिताया। उन्होंने कहा कि शीशमहल जैसे प्रकरण आम आदमी पार्टी की मंशा पर सवाल खड़ा करते हैं।
भाजपा में हुए शामिल
वहीं, इ्स्तीफा देन के एक दिन बाद यानी 18नवंबर को उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है। हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा का दामन थामा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह फैसला लेना आसान नहीं था। कुछ लोग कह रहे हैं कि मैंने ये फैसला किसी के दवाब में लिया है लेकिन मैंने किसी के दवाब में ये फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि मैं अन्ना हजारे के समय से दिल्ली के लोगों के लिए काम कर रहा हूं।
क्या कहा आम आदमी पार्टी ने ?
कैलाश गहलोत के इस्तीफा देने पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि ईडी और आयकर विभाग की कार्रवाई के कारण गहलोत के सामने इस्तीफा देने के सिवाय कोई और विकल्प नहीं रह गया था। वहीं, अरविद केजरीवाल ने कहा कि कैलाश गहलोत फ्री बैं। उनका जहां मन करें वहां जाए।
Leave a comment