
साल 2015 में आई फिल्म बाहुबली सुपरहिट साबित हुई थी। अब इस फिल्म पर आधारित एक नई एनिमेटेड सीरीज बाहुबली : द लॉस्ट लीजेंड्स' आ रही है। जिसे फिल्मकार एस. एस. राजामौली, ग्राफिक इंडिया एवं आर्का मीडियावक्र्स के साथ साझेदारी से इंटरनेट वीडियो ऑन डिमांड सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी अमेजॉन ने लांच किया है।
निर्देशक राजामौली ने कहा, जिस घड़ी से मैंने इस फिल्म पर काम करना शुरू किया, मैं जान गया कि 'बाहुबली' की दुनिया को एक या दो फिल्मों में शामिल नहीं किया जा सकता क्योंकि बताने के लिए बहुत कुछ है और एनिमेशन इसका अन्य जरिया है।
ग्राफिक इंडिया के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरद देवराजन का कहना है कि यह सीरीज राजनीतिक साजिश, विश्वासघात, युद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर है। इस सीरीज़ में महिष्मती राज्य के दो चचेरे भाईयों के सफर और गुप्त रहस्यों को दिखाया जाएगा।
हाल ही में बाहुबली के सीक्वल बाहुबली द कंक्लूजन का लोगो रिलीज किया गया है। फिल्म का पहला लुक प्रभास के जन्मदिन पर 22 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। इसकी शूटिंग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है लेकिन इसको लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। फिल्म में प्रभास के अलावा राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन भी अहम भूमिका में होंगे।
Leave a comment