अगले साल रिलीज होगी विद्या बालन की बेगम जान

अगले साल रिलीज होगी विद्या बालन की बेगम जान

हिंदी फिल्मों की बेहतरीन अदाकाराओं में एक नाम विद्या बालन का भी है। विद्या की पिछली रिलीज फिल्म तीन थी। यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी।

मगर इन दिनों विद्या बालन की चर्चा फिल्म 'बेगम जान' को लेकर हो रही है। इस फिल्म की रिलीज डेट तय कर दी गई है। इसके मुताबिक फिल्म जनवरी 2017 में रिलीज होगी।

पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन पर घिरे सलमान

फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला पर केंद्रीत है जिसने विभाजन के दौरान कई समस्याओं का सामना किया था। फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी करेंगे। मुखर्जी को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। यह बॉलीवुड में उनकी डेब्यू फिल्म होगी।

फिल्म को प्ले एंटरटेनमेंट के द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। प्रोडक्शन कंपनी के प्रमुख मिलिंद डबके ने बताया बेगम जान की कहानी एक ऐसी महिला की बात करती है जो मुश्किलों के खिलाफ मजबूती से खड़ी होती हैं। फिल्म में लीड रोल विद्या बालन ने निभाया है। यह एक कमर्शियल फिल्म है। फिल्म 6 जनवरी 2017 को रिलीज होगी।

फिल्म में विद्या बालन के साथ नसीरुद्दीन शाह, रजत कपूर, गौहर खान, पल्लवी शारदा, इला अरुण, आशीष विद्यार्थी और चंकी पांडे भी नजर आएंगे।

इसके अलावा विद्या बालन की अगली रिलीज होने वाली फिल्म में कहानी 2 का नाम भी शामिल है। इस पर अभी काम चल रहा है।

Leave a comment