
बॉलीवुड की बेहद सफल फिल्मों में एक नाम मुन्नाभाई सीरीज फिल्मों का भी है। इसके दो भाग आ चुके हैं। तीसरे भाग को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। मगर कुछ तय नहीं हो पाया है कि यह फिल्म कब शुरू होगी। इस बारे में फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा ने अपना पक्ष रखा है।
मुंबई में हुए एक इवेंट में मौजूद चोपड़ा ने संभावनाएं जताई हैं कि फिल्म अगले साल शुरू हो जाएगी। चोपड़ा ने बताया मैं लिख रहा हूं। फिल्म अगले साल शुरू हो जाएगी।
मुन्नाभाई सीरीज में लीड रोल संजय दत्त ने निभाया है। फरवरी में संजू बाबा के जेल से बाहर आने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अब यह फिल्म शुरू हो जाएगी।
चोपड़ा ने कहा संजय एक बड़े एक्टर हैं। उन्हें बेस्ट मिलना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म से संजय के करियर को फिर गति मिलेगी।
इस प्रोजेक्ट को फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने संभाला था। मुरली प्रसाद शर्मा का किरदार संजय दत्त ने और सर्किट का रोल अरशद वारसी ने किया था।
विधु विनोद चोपड़ा ने कहा मैं केवल अच्छी कहानी लिखने की कोशिश करता हूं। मैं सफलता के पीछे नहीं बल्कि निपुणता के पीछे दौड़ता हूं। जैसा कि थ्री इडियट्स में बताया था।

Leave a comment