
दुनिया के नामचिन ब्रांड्स की दुनिया में लोकप्रिय नाम होने के अलावा, कटरीना कैफ इंटरनेट पर सबसे ज्यादा खोजी जा रही स्टार हैं। यह बात काफी कुछ कह जाती है। शायद इसीलिए चर्चा है कि कटरीना कैफ अब अपना खुुद का रिटेल वेन्चर शुरू करने जा रही हैं।
विक्टोरिया बेकहम, केट हडसन, मार्क वेलबर्ग, जे-जेड और मैडोना जैसे विदेशी सितारों ने अपना ब्रांड शुरू किया तो भारत में भी यह परंपरा मजबूत होती दिखा रही है। शिल्पा शेट्टी, सोनम, बिपाशा बसु, प्रियंका चोपड़ा के बाद अब कटरीना का नाम भी चमकने वाला है।
वैसे लंदन में कटरीना की हाल ही में हुई बिजनेस मीटिंग की वजह से उनके रिटेल उद्योग में आने की अटकले लगाई जा रही हैं। अगर सब कुछ योजना के तहत रहा तो कटरीना जल्द की अपना रिटेल वेन्चर ब्रांड अनाउन्स करेंगीं।
खबरी ने बताया 'लंबे अरसे से कटरीना रिटेल उद्योग में कदम रखने के बारे में सोच रहीं थीं। उनके वेन्चर में उनके व्यक्तित्व के अनुसार किसी बड़े टाई-अप के लिए वेे इन दिनों बात कर रही हैं। इस व्यवसाय में पहले से ही रही बेहतरीन कंपनियों से भी बात चल रहीं हैं। अपने इस पहले ब्रांड को लेकर कटरीना काफी भावुक हैं और इसे आकार देने के लिए वह ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रहीं हैं।
कटरीना का कहना है यह सच है कि मैं अपना लेबल लाँच करने के बारें में सोच रही हूं लेकिन इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। मैं जल्द ही इस बारे में घोषणा करूंगी।
Leave a comment