
भारतीय सिनेमा की सुर कोकिला लती मंगेशकर आज अपना 87वां जन्म दिन मना रही हैं, लेकिन उरी में हुए आतंकी हमलों के मद्देनजर लता दीदी इसे सादगी के साथ मना रही हैं।
लता मंगेशकर का गाया गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी...' सबने सुना होगा। शहीदों की उसी कुर्बानी को याद करते हुए लता मंगेशकर ने अपने फैंस और फैमिली वालों से अपील की है कि उनके बर्थडे पर कोई शोर-शराबा ना करें और सादगी से मनाएं। साथ ही उन्हें बुके या गिफ्ट ना भेेजें। लती जी ने सभी चाहने वालों से अनुरोध किया है कि उन्हें गिफ्ट भेजने के बजाए शहीद हुए जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद भेजें।
अमिताभ बच्चन ने भी लता मंगेशकर को उनके जन्म दिन पर अपने स्टाइल में बधाई दी है।

Leave a comment