रणबीर-ऐश्वर्या के रोमांटिक सीन से बच्चन परिवार खफा, नहीं देखा फिल्म का ट्रेलर!

रणबीर-ऐश्वर्या के रोमांटिक सीन से बच्चन परिवार खफा, नहीं देखा फिल्म का ट्रेलर!

मुंबई : फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर की केमेस्ट्री की चारों तरफ चर्चा हो रही है। फिल्म के टीजर में ही दोनों के कई रोमांटिक सीन नजर आ रहे हैं। जहां एक और दर्शकों को ये जोड़ी काफी पसंद आ रही है, वहीं बच्चन परिवार इससे काफी खफा है।

खबर है कि बच्चन परिवार को अपनी बहुरानी के ये सींस पसंद नहीं आ रहे हैं, शायद इसीलिए किसी ने अभी तक फिल्म का टीजर नहीं देखा है। जबकि फिल्म के ट्रेलर सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक छाए हुए हैं। 

यहां तक कि अमिताभ बच्चन से जब किसी ने इससे जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने ये कहा कि मैंने अभी तक फिल्म का ट्रेलर नहीं देखा है। जहां लाखों लोगों ने इस ट्रेलर को देखा है कि वहीं अगर बच्चन परिवार ने ही इस ट्रेलर को नहीं देखा तो इसका मतलब तो यही हुआ कि शायद उनको ऐश्वर्या का रणबीर के साथ रोमांटिक सीन करना पसंद नहीं आ रहा है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी कुछ ऐसी ही खबरें आईं थीं कि बच्चन परिवार ने करण जौहर से बोलकर इस फिल्म के कुछ सींस हटवाएं हैं, जो ऐश्वर्या और रणबीर के बीच फिल्माए गए हैं। 

Leave a comment