बेटी के जन्मदिन पर छाया खिलाड़ी कुमार का ये लुक

बेटी के जन्मदिन पर छाया खिलाड़ी कुमार का ये लुक

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार 'अक्षय' की बेटी नितारा का रविवार को जन्मदिन था। इसे खास बनाने के लिए अक्षय ने एक नया लुक रखा। इसे फैन्स के साथ ट्विटर पर शेयर भी किया।

अक्षय ने इसे शेयर करते हुए लिखा 'कभी वो मुझे मगरमच्छ बना देती है तो कभी-कभी खुद के जैसा। हम जो भी करते हैं उसकी एक मुस्कान इस पूरे प्रयास को सफल बना देती है।'

ब्रैड पिट और एंजेलिना जॉली के तलाक पर इस एअरलाइन ने दिया ऐसा विज्ञापन

इस फोटो में नितारा एक खास ड्रेस में नजर आ रही हैं। वो अपने 49 साल के पिता के चश्मे को ठीक करती दिख रही हैं। नितारा की मम्मी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने भी ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है।

इस फोटो में नितारा और अक्षय एक स्विमिंग पूल में हैं। नितारा अक्षय की पीठ पर बैठी है। ट्विंकल ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा 'नितारा ने आज पापा को मगरमच्छ बना दिया है।

Leave a comment