
फिल्म 'पद्मावती' पर सियासत और तेज होती जा रही है। दो राज्यों मध्य प्रदेश और पंजाब की ओर से 'पद्मावती' पर बैन लगाने की घोषणा के बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सजा के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भंसाली हों या कोई और किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि धमकी देने वाले दोषी हैं तो भंसाली भी कम दोषी नहीं हैं। कार्रवाई होती है तो दोनों पक्षों पर होनी चाहिए। भंसाली जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के आदी हो चुके हैं।' मख्यमंत्री ने कहा कि मामले में यदि कार्रवाई होती है तो वह दोनों पक्षों पर होनी चाहिए। आदित्यनाथ ने कहा, 'सभी को भावनाओं को सम्मान करना चाहिए और सौहार्द बनाकर रहना चाहिए।'

Leave a comment