WTC के फाइनल में कैसे होगी टीम इंडिया की एंट्री, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया फेर सकते हैं पानी? जानें समीकरण

WTC के फाइनल में कैसे होगी टीम इंडिया की एंट्री, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया फेर सकते हैं पानी? जानें समीकरण

World Test Championship Final Race:5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से हरा कर सीरीज अपने नाम कर ली है। पांचवां टेस्ट मैच 7 मार्च को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा। सीरीज के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, प्वॉइंट्स टेबल में इस स्थिति पर मौजूद रहने के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के ऊपर निर्भर रहेगा।

आइए आपको बताते हैं समीकरण

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आने वाले दिनों में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा दिया, तो ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 के पायदान पर पहुंच जाएगी। लेकिन जीत के साथ-साथ उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें मुकाबले में टीम इंडिया की हार की दुआ करनी होगी। अगर भारतीय टीम पांचवें मुकाबले में इंग्लैंड को हरा देती है, तो ऑस्ट्रेलिया टीम को करारा झटका लगेगा।    

नंबर के पायदान पर न्यूजीलैंड की टीम मौजूद

वहीं, अगर न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया, तो कीवी टीम सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में नंबर एक के पायदान पर पहुंच जाएगी। साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वॉलीफाई कर लेगी। फिलहाल, न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर मौजूद है। वहीं, टीम इंडिया दूसरे स्थान पर मौजूद है। तीसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद है। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में  टॉप-2 टीमों को जगह दी जाता हैं। 

इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड टॉप पर काबिज है। इसके बाद भारत दूसरे पायदान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया WTC टेबल में तीसरे नंबर बना हुआ है।

Leave a comment