Uttarakhand: नैनीताल के जंगल में लगी भीषण आग, हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंची लपटें

Uttarakhand: नैनीताल के जंगल में लगी भीषण आग, हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंची लपटें

Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग लगने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को लगी आग नैनीताल की हाई कोर्ट कॉलोनी तक पहुंच गई है। इसके अलावा शुक्रवार को रुद्रप्रयाग में भी जंगलों में आग लगाने की कोशिश करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें राज्य के विभिन्न हिस्सों से बीते 24 घंटों में जंगल में आग लगने की 31 नई घटनाएं सामने आईं है। अभी तक इस भीषण आग से 33.34 हेक्टेयर वन भूमि नष्ट हो गई है। सेना के जवानों को आग पर काबू पाने के लिए तैनात किया गया है।

CM धामी ने कही यह बात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना को नजर में रखते हुए अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति नैनीताल में है क्योंकि यहां मुख्यालय के पास जंगल में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है। आग लगने की वजह से यातायात व्यवस्था भी ठप हो गई है।

वायुसेना के हेलिकॉप्टर भी मौजूद

आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ सेना के जवान भी जुटे हुए हैं। वायुसेना के हेलिकॉप्टर भी आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गए हैं और हेलिकॉप्टर के जरिए पानी का छिड़काव कर रहें हैं। बता दें, नैनीताल के पाइंस क्षेत्र में ही ऊपर पहाड़ी पर लडि़याकांटा में एयरफोर्स स्टेशन है।

उत्तराखंड के CM आज करेंगे समीक्षा बैठक

आज शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंच रहे हैं। यहां वानिकी प्रशिक्षण अकादमी में जंगलों की आग और पेयजल संकट को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस समय राज्य में चारधाम यात्रा की तैयारी के साथ ही जंगल की आग को रोकना भी अहम है। शुक्रवार के सुबह 9 बजे से नैनीताल जिले के गेठिया क्षेत्र के जंगलों की आग पाइंस तक पहुंच गई। दमकल विभाग की टीम को तेज हवाओं के वजह से आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करना पड़ रही है।

Leave a comment