‘मुझसे गलती हो गई...PM मोदी पर न निकालें अपना गुस्सा’, परशोत्तम रूपाला ने मांगी क्षत्रिय समाज से माफी

‘मुझसे गलती हो गई...PM मोदी पर न निकालें अपना गुस्सा’,  परशोत्तम रूपाला ने मांगी क्षत्रिय समाज से माफी

Lok Sabha Election 2024: 7 मई को गुजरात में लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण के तहत 25 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। राज्य मे इसके लिए चुनाव प्रचार का जोर पकड़ा हुआ है। एक तरफ जहां गुजरात में क्षत्रियों के आंदोलन की आंच का सामना BJP कर रही है, वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री और BJP के राजकोट से उम्मीदवार परशोत्तम रूपाला ने फिर एक बार अपने बयान पर माफी मांगी है। प्रचार के दौरान रूपाला ने एक सभा में कहा कि गलती मुझसे हो गई है, 18 घंटे देश की सेवा करने वाले PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ क्षत्रिय समाज का खड़ा होना बिल्कुल ठीक नहीं है।

परशोत्तम रूपाला ने मांगी क्षत्रिय समाज से माफी

राजकोट के जसदण के आयोजित एक सभा में परशोत्तम रूपाला ने कहा कि जो गलती मुझसे हुई है उसके लिए मैं माफी मांगना चहाता हूं। 18 घंटे देश की सेवा करने वाले PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ क्षत्रिय समाज का खड़ा होना बिल्कुल ठीक नहीं है। क्षत्रिय समाज के नेताओं से मेरा अनुरोध है समाज के नेताओं के साथ हमें आपसी समझ का नया पुल बनाने की कोशिश करनी चाहिए। वह संबोधन में आगे कहते हैं कि PM मोदी पर गुस्से क्यों? इसके आगे रूपाला बताते हैं कि राष्ट्र निर्माण में क्षत्रिय समाज ने अपना अहम योगदान दिया है, मोदी साहब जैसा व्यक्तित्व केवल भारत के लिए सोचता है। नरेंद्र मोदी की विकास यात्रा में वह 18 घंटे काम करते हैं। सामाजिक जीवन के तनाव को राजनीति से जोड़ना उचित नहीं है। क्षत्रिय समाज को मेरे बयान से जो ठेस पहुंची है, उसके बाद PM मोदी के खिलाफ खड़ा होना उचित नहीं है।

क्षत्रिय समाज ने की थी ये मांग

23 मार्च से परशोत्तम रूपाला के क्षत्रिय समाज को लेकर दिए गए बयान पर विरोध जारी है। BJP से क्षत्रिय समाज ने रूपाला की टिकट वापस लेने की मांग की थी। लेकिन BJP पार्टी ने उनका टिकट वापस नहीं लिया है। गुजरात में क्षत्रिय समाज की तरफ से नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रथ रवाना किए गए हैं । वहीं, दूसरी तरफ क्षत्रिय समाज राज्य में पिछले कई दिनों से अलग-अलग तरीके से विरोध कर रहा है। इन सभी के बीच परशोत्तम रूपाला ने क्षत्रिय समाज से फिर एक बार माफी मांगी है।

Leave a comment