संदेशखाली में छापेमारी, NSG के साथ CBI के सर्च ऑपरेशन में हुआ बड़ा खुलासा

संदेशखाली में छापेमारी, NSG के साथ CBI के सर्च ऑपरेशन में हुआ बड़ा खुलासा

Sandeskhali: संदेशखाली मामले में CBI ने पश्चिम बंगाल में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। बड़ी मात्रा में जांच एजेंसी ने एनएसजी के मदद से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। इसमें देशी और विदेशी हथियार और फायर आर्म्स शामिल हैं। शुक्रवार की सुबह CBI ने शेख शाहजहां से करीबी अबू तालेब मोल्ला से जुड़े दो ठिकानों पर रेड की। रेड के दौरान ही यहां बड़ी मात्रा में हथियार जब्त किए गए हैं। बता दें, CBI ने यह रेड 5 जनवरी को ED पर हुए हमलों को लेकर की थी।

बरामद किए गोला-बारूद और हथियार

रेड के दौरान CBI ने 3 विदेशी पिस्टल, एक इंडियन रिवॉल्वल, एक पुलिस की colt रिवॉल्वर, एक विदेशी पिस्टल, एक देशी पिस्टल यानी 7 पिस्टल और 348 कारतूस, जिसमें 9 mm के 120, .45 कैलिबर के 50 कारतूस, 9 mm कैलिबर के 120 कारतूस, .380 के 50 कारतूस और .32 8 कारतूस बरामद किए हैंय़ साथ ही कई देशी बम भी बरामद किए हैं।

एक बयान में कहा CBI प्रवक्ता ने कहा कि शेख शाहजहां से संबंधित कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा कुछ वस्तुएं भी बरामद की गई हैं, जिनके देशी बम होने की आशंका है, जिन्हें NSG की टीमों द्वारा संभाला और निपटाया जा रहा है।

NSG के साथ CBI का सर्च ऑपरेशन

अधिकारियों ने बताया कि क्योंकि संदेशखाली में अधिकारी लक्षित स्थानों की तलाशी के लिए फैले हुए थे। इस वजह से NSG इकायों पर सर्च ऑपरेशन के समय पाए गए विस्फोटकों का पता लगाने और उन्हें संभालने की जिम्मेदारी थी।

सरबेरिया में पश्चिम बंगाल पुलिस, केंद्रीय बलों और एनएसजी के सहयोग से सीबीआई अधिकारियों की पांच टीमों ने घर की तलाशी ली। कोलकाता में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस विशाल जखीरे के भंडार के संबंध में उन्हें जानकारी मिली थी। CBI के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि घर का मालिक, जिसकी पहचान अबू तालेब मोल्ला के रूप में हुई है, शेख का रिश्तेदार है।

Leave a comment