IPL 2024,KKR vs PBKS Match: पंजाब किंग्स ने टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास, विश्व में ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली टीम

IPL 2024,KKR vs PBKS Match:  पंजाब किंग्स ने टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास, विश्व में ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली टीम

KKR vs PBKS, IPL 2024 Match: कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर बीती रात इतिहास लिखा गया। टी-20 क्रिकेट की हिस्ट्री में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। इस मैच में रिकॉर्ड्स के अंबार लग गए। यह मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेंज किया गया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पंजाब किंग्स को 262 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे पंजाब किंग्स ने आठ गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।

टॉस जीत कर पंजाब किग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरूआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए सुनील नरेन और साल्ट के बीच शतकीय पारी खेली। दोनों के बीच 138 रनों की महत्वपूर्व साझेदारी हुई। फिल साल्ट ने 37 गेंदों पर 75 और सुनील नरेन ने 32 गेंदों पर 71 की पारी खेली। जिसकी बदौलत केकेआर ने पंजाब किंग्स को 262 रनों की लक्ष्य दिया। 

जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा शतक

लक्ष्य का पीछा करने पंजाब की शुरूआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की शाझेदारी की। प्रभसिमरने ने तूफानी अंदाज में 20 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। जिसके बाद पंजाब की जिम्मेदारी जॉनी बेयरस्टो ने संभाली। उन्होंने 48 गेंदों में 108 रन बनाए। अंत में शशांक सिंह ने तूफानी अंदाज में मजह 28 गेंदों में 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली। साथ ही पंजाब को टी-20 क्रिकेट की हिस्ट्री में ऐतिहासिक जीत दिलाई।

पंजाब किंग्स ने टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास

पंजाब किंग्स ने केवल आईपीएल ही नहीं पूरे टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा रन चेंज किया है। इस पहले 26 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने ने 259/4 रन बनाकर सबसे बड़ा टी20 का रनचेज किया था। इसके बाद इस सीजन  16 अप्रैल 2024 को ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर के खिलाफ 224 रन बनाकर मुकाबले में जीत हासिल की थी।   

Leave a comment