Pakistan के दूसरे बड़े नेवी एयरबेस पर हमला, BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी

Pakistan के दूसरे बड़े नेवी एयरबेस पर हमला, BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी

BLA Attacked Pakistan Naval Air Station: पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नौसेना एयर स्टेशन (PNS Siddique) पर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमला किया है। यह हमला बलूच लिबरेशन आर्मी की माजिद ब्रिगेड ने किया था। बलूचिस्तान पोस्ट के मुताबिक, BLA के लड़ाके तुरबत स्थित PNS सिद्दीकी नेवल बेस में घुस गए और वहां कई जगहों पर धमाके किए। देर रात तक नेवी बेस के पास गोलाबारी और धमाकों की आवाजें सुनी गईं। बता दें कि PNSसिद्दीकीमें दावा किया जाता है कि यहां पाकिस्तानी नेवी के आधुनिक हथियार रखे हुए हैं।

हमला सोमवार रात को शुरू हुआ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमला सोमवार रात को शुरू हुआ और गोलीबारी की आवाजें अभी भी सुनी जा रही हैं। हालांकि, पाकिस्तानी एजेंसियों का दावा है कि उन्होंने हमले को नाकाम कर दिया है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के एक शख्स को फोन पर बात करते हुए सुना गया कि उन्होंने बेस को काफी नुकसान पहुंचाया है। इस मामले में पाकिस्तान सरकार के बयान का इंतजार है। इस बीच तुरबत के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और डॉक्टरों को बुलाया गया है।

BLA ने साल का तीसरा बड़ा हमला

तुरबत में आज का हमला BLAके माजिद ब्रिगेड द्वारा इस सप्ताह दूसरा और इस साल तीसरा हमला है। इससे पहले 29 जनवरी को उसने ग्वादर में पाकिस्तानी सेना के खुफिया मुख्यालय को निशाना बनाया था। वहीं, 20 मार्च को ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स पर हुए हमले में 2 पाकिस्तानी सैनिक और 8 आतंकी मारे गए थे। पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि तुर्बत में सोमवार रात शुरू हुए हमलों में 4 आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि, मंगलवार सुबह भी नेवी एयर बेस पर धमाकों की आवाज सुनी गई।

Leave a comment