लाल सागर में हूती विद्रोहियों का फिर किया हमला, भारत आ रहे तेल टैंकर पर दागी मिसाइल

लाल सागर में हूती विद्रोहियों का फिर किया हमला, भारत आ रहे तेल टैंकर पर दागी मिसाइल

India Bound Oil Tanker Attacked By Houthi: यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में एंड्रोमेडा स्टार तेल टैंकर पर मिसाइल हमला किया है। हूतीस ने शनिवार को कहा कि गाजा में इजरायल से लड़ रहे फिलिस्तीनियों के समर्थन में लाल सागर में उनके हमले जारी हैं। वे इजराइल, अमेरिका और ब्रिटेन के वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बना रहे हैं। हूती प्रवक्ता याह्या सारिया ने कहा कि पनामा ध्वज वाला जहाज ब्रिटिश स्वामित्व वाला था, इसलिए उस पर मिसाइलों से हमला किया गया। ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म एम्ब्रे ने कहा कि हमले में जहाज के क्षतिग्रस्त होने की खबर है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हूतीस ने कहा है कि जहाज ब्रिटेन से जुड़ा हुआ है. एलएसईजी डेटा और अंब्रे के मुताबिक, यह जहाज हाल ही में बेचा गया था। दावा है कि फिलहाल जहाज का मालिकाना हक सेशेल्स के एक शख्स के पास है. वह वर्तमान में रूस से संबंधित व्यवसाय में लगे हुए हैं। एम्ब्रे ने कहा कि जब उस पर हमला हुआ तो वह रूस के प्रिमोर्स्क से भारत के गुजरात राज्य के वाडिनार जा रहा था।

नवंबर से जारी हैं हूती हमले

एंड्रोमेडा स्टार पर हमला इज़राइल के खिलाफ हूतीस के अभियान में एक छोटे से विराम के बाद हुआ है। पिछले कुछ दिनों में इजराइल, अमेरिका और ब्रिटेन के जहाजों पर हूती के हमलों में कुछ कमी आई है. एक बार फिर हूती अपने हमले तेज करते नजर आ रहे हैं. हूतीस ने शुक्रवार को यह भी कहा कि उन्होंने यमन के सादा प्रांत के हवाई क्षेत्र में एक अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को मार गिराया है।

हूती विद्रोह, जो यमन के बड़े हिस्से को नियंत्रित करता है, नवंबर से लाल सागर, बाब अलमंदाब जलडमरूमध्य और अदन की खाड़ी में वाणिज्यिक जहाजों पर बार-बार ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहा है। हाउथिस ने हमास का समर्थन करने के लिए इज़राइल से जुड़े जहाजों पर हमले किए थे। इसके बाद हूतीस ने अमेरिका और ब्रिटेन के जहाजों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया. इन हमलों ने व्यापारिक जहाजों को दक्षिणी अफ्रीका के आसपास लंबी और महंगी यात्राओं पर सामान भेजने के लिए मजबूर कर दिया है।

Leave a comment