
Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार की ओर से बड़ी घोषणा हुई है। 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र चलेगा। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से ये जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को संविधान निर्माण के 75 साल होने पर जश्न मनाया जाएगा। गौरतलब है कि शीतकालीन सत्र पर पूरे भारत की नजर है। सरकार कई महत्वपूर्ण बिल इस सत्र में पेश कर सकती है। खासतौर पर वक्फ संशोधन कानून को केंद्र सरकार सदन में पेश करेगी। बता दें, NDA को पिछले महीने ही दोनों सदनों में बहुमत प्राप्त हो गया है।
संविधान दिवस को मनाया जाएगा
इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है और 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान पूर्ण रूप से लागू हुआ। दिलचस्प बात यह है कि सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी गठबंधन दोनों ही खुद को संविधान के रक्षक के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही एक-दूसरे को संविधान का दुश्मन बताने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इस लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने यह बात फैलाने की कोशिश की कि अगर मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आई तो संविधान खतरे में पड़ जाएगा। वहीं, मोदी सरकार ने इस साल जुलाई में 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की, ताकि आपातकाल के काले दिनों को याद किया जा सके।
Leave a comment