शराब घोटाले मामले में CM केजरीवाल को कोर्ट से झटका, 1 अप्रेल तक बढ़ी ईडी की रिमांड

शराब घोटाले मामले में CM केजरीवाल को कोर्ट से झटका, 1 अप्रेल तक बढ़ी ईडी की रिमांड

Arvind Kejriwal:  आज यानी गुरुवार को दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशकिया था। इस दौरान दोनो तरफ से जोरदार दलीलें दी गई। ईडी ने 7 दिनों की अरविंद की कस्टडी की मांग की थी। जिसको नजर में रखते हुए अदालत ने केजरीवाल की ईडी रिमांड 5 दिनों के लिए बढ़ा दी है। बता दे, आज के दिन अरविंद केजरीवाल की 10 दिनों की पूरी हो गई थी।

ईडी ने अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोप

ईडी ने कहा कि केजरीवाल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। एक अन्य आरोपी से ईडी अरविंद केजरीवाल को एक अन्य आरोपी से आमना-सामना करवाना चहाते हैं। वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाए है। उन्होंने पूछा- मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया है?मेरे खिलाफ उनके पास कोई भी आरोप नहीं है।क्या मेरी गिरफ्तारी के लिए कोई पर्याप्त आधार है? अब तक किसी भी कोर्ट मे दोषी नहीं ठहराया है। फिर क्यों हिरासत में लिया गया है।

ईडी ने की ये मांग

ईडी ने कहा कि केजरीवाल सवालो के सीधे-सीधे जवाब नहीं दे रहे हैं। इस दौरान ईडी ने 7 दिनों की अरविंद की कस्टडी की मांग की है। ASG ने कहा कि, 'हमें जो  डिजिटल डेटा मिला है, उसको भी examine किया जा रहा है। गोवा से कुछ लोगों को बुलाया गया है जिनसे जिनसे आमने सामने बैठाकर बयान दर्ज करना हैं।

CM केजरीवाल को किया था गिरफ्तार

अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामलेमें ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने केजरीवाल को सात दिन की कस्टडी में भेजा था। आज अरविंद केजरीवाल की कस्टडी समाप्त होने जा रही थी। ईडी ने इस पर ने उन्हें दिल्ली की राउज एवेंन्यू स्थित विशेष अदालत में पेश किया। फिलहाल कोर्ट ने रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Leave a comment