
Hijab Protest: ईरान में अक्सर हिजाब को लेकर विरोध-प्रदर्शन होते रहते है। ऐसे में जहां, धार्मिक मान्यताओं का पालन पूरी कट्टरता से होता हो या ठीक से न पहनने पर जेल हो जाती है। वहां इस तरह का विरोध-प्रदर्शन ईरानी शासन को सीधे तौर पर चुनौती देता हैं। हाल ही में, रविवार ईरान की तेहरान यूनिवर्सिटी के कैंपस में अहू दरयाई नाम की महिला का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विरोध-प्रदर्शन में अपनी भागीदारी दर्ज कराने के लिए कैसे ये महिला अपने कपड़े उतारकर घूम रही है।
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ये महिला अपने कपड़े उतारकर सिर्फ इनरवियर में घूम रही थी। इस वीडियो के सामने आते ही ये दावा किया गया कि लड़की ने इस्लामिक परिधान के विरोध में ही अपने कपड़े उतारे हैं। इसके बाद पुलिस ने इस महिला को हिरासत में ले लिया। लेकिन अब ये सोचने वाली बात है कि इस प्रदर्शन के बाद अहू दरयाई का क्या हुआ? फिलहाल वह अब कहां हैं?
महिला को भेजा गया मनोरोग केंद्र
एक ईरानी अखबार के हवाले के अनुसार, महिला को पहले पुलिस स्टेशन ले जाया गया था। जिसके बाद एक मनोरोग केंद्र भेज दिया गया। वहीं, विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि 'हम इस कृत्य के पीछे का असली मकसद जानने की कोशिश कर रहे हैं।'यूनिवर्सिटी का कहना है कि महिला मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित थी।
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने की अपील
इस मामले के बाद एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अधिकारियों से महिला को तुरंत रिहा करने की अपील की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि 'जब तक उसकी रिहाई नहीं हो जाती, अधिकारियों को उसे यातना और अन्य दुर्व्यवहार से बचाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि वह अपने परिवार और एक वकील से संपर्क करने में सक्षम हो।
Leave a comment