‘सेवाएं जारी नहीं रह पाएंगी’, क्या भारत में बंद हो जाएगा WhatsApp?

‘सेवाएं जारी नहीं रह पाएंगी’, क्या भारत में बंद हो जाएगा WhatsApp?

Whatsapp: वाट्सऐप ने दिल्ली हाईकोर्ट में भारत में अपनी सर्विसेज बंद करने की चेतावनी दी है। दिल्ली हाईकोर्ट में मेटा कंपनी ने कहा है कि अगर उसको एन्क्रिप्शन को तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो वह भारत में अपनी सर्विसेज को बंद कर देगा। कंपनी का कहना है कि लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल प्राइवेसी और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की वजह से करते हैं। कंपनी की ओर से ये बात हाईकोर्ट में चल रहे एक मामले की सुनवाई के वक्त कही गई। मेटा कंपनी ने ये बात सूचना प्रौद्योगिकी 2021 के आईटी नियम को चुनौती देते हुए कही है।

दरअसल, सूचना प्रौद्योगिकी 2021 के एक नियम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और मैसेजिंग ऐप्स को यूजर्स की चैट्स ट्रेस करने और किसी मैसेज के पहले सेंडर की पहचान करने करने के लिए कहा गया है। आसान भाषा में समझा जाए, तो किसी मैसेज को पहली बार किसने भेजा है इसका पता लगाने के लिए यूजर्स के मैसेज को ट्रेस करने को कहा गया है। अगर वॉट्सऐप ऐसा करता है, तो उसे सभी यूजर्स के तमाम मैसेज को ट्रेस करना होगा और उनका एक रिकॉर्ड कई सालों तक अपने पास रखना होगा। इससे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन टूट जाएगा।

सेवाएं जारी नहीं रह पाएंगी

व्हाट्सऐप की ओर से पेश हुए वकील तेजस करिया ने कहा कि उनको भारत से बाहर निकलना होगा, अगर उन्हें एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए कहागया। बार और बेंच की रिपोर्ट में बताया गया है कि, "एक मंच के रूप में, हम कह रहे हैं, अगर हमें एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए कहा जाएगा, तो सेवाएं जारी नहीं रह पाएंगी।"

ब्राजील में भी इस तरह का कोई नियम नहीं

तेजस करिया ने इस बात पर जोर दिया कि मूल सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, एन्क्रिप्शन को तोड़ने का प्रावधान नहीं देता है। जिस पर बेंच ने पूछा क्या ऐसा कानून दुनिया में कहीं और मौजूद है? क्या ये मामला दुनिया में कहीं भी उठाया गया है? क्या आपसे  दक्षिण अमेरिका समेत दुनिया में कहीं भी जानकारी शेयर करने के लिए नहीं कहा गया? जिस पर वकील करिया ने कहा कि नहीं, ब्राजील में भी इस तरह का कोई नियम नहीं है।

Leave a comment