कंगना रनौत का बड़ा ऐलान, अगर चुनाव जीती तो छोड़ दूंगी फिल्म इंडस्ट्री!

कंगना रनौत का बड़ा ऐलान, अगर चुनाव जीती तो छोड़ दूंगी फिल्म इंडस्ट्री!

Lok Sabha Election 2024: बॉलीवुड की क्वीन कही जानी वाली कंगना रनौत को जबसे भाजपा ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है तभी से वो खासा चर्चाओं में बनी हुई हैं। भाजपा ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी से टिकट दिया है। इसी बीच कंगना रनौत ने अपने फिल्मी करियर को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है जिससे उनके फैंस में मायूसी छा गई है।

दरअसल, हाल ही में आजतक को दिए गए इंटरव्यू में कंगना ने ऐलान किया कि अगर वो लोकसभा चुनाव जीतती हैं को धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया को अलविदा कह सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो एक काम पर अपना फोकस रखना चाहती हैं। जब कंगना से इसी से जुड़ा सवाल किया गया कि वो राजनीति और फिल्मी दुनिया किस तरह एक साथ मैनेज करेंगी? तो इस पर क्वीन ने कहा,'मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं, मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं। अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है कि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर में राजनीति ही करूंगी। आईडियली में एक ही काम करना चाहूंगी।

लोगों की उम्मीदों के साथ जस्टिस करना चाहिए

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''अगर मुझे लगता है कि लोगों को मेरी जरूरत है तो फिर मैं उसी दिशा में जाऊंगी। मैं अगर मंडी से जीत जाती हूं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी। मुझे कई फिल्ममेकर कहते हैं कि राजनीति में मत जाओ। आपको लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए। मेरी निजी महत्वाकांक्षाओं की वजह से लोग सफर कर रहे हैं यह तो अच्छा नहीं है। मैंने एक प्रिविलेज लाइफ जी है, अगर अब लोगों के साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है तो उसे भी पूरा करूंगी। मुझे लगता है सबसे पहले लोगों की आपसे जो उम्मीदें है आपको उसके साथ जस्टिस करना चाहिए।''

इमरजेंसी में आएंगी नजर

ऐसे में अब ये 4 जून को ही पता चलेगा कि कंगना को मंडी की जनता अपनाती है या फिर ठुकरा देती है। फिलहाल अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी है, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। ये फिल्म इसी साल 14 जून को रिलीज होगी।

Leave a comment