वैक्सीन और बूस्टर डोज भी नहीं कर पाएगा आपकी मदद! पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ाने आया नया वायरस FLiRT

वैक्सीन और बूस्टर डोज भी नहीं कर पाएगा आपकी मदद! पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ाने आया नया वायरस FLiRT

Corona New Variant FLiRT: कोरोना ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। इसकी कई लहरों ने ना जाने कितने बेगुनाह लोगों की जान ले ली। वहीं अब इस वायरस ने एक बार फिर नए वेरिएंट के साथ दस्तक दे दी है। दरअसल, कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। जो वेरिएंट सामने आया है इसका नाम FLIRTहै। इसके केस अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इसके केस आने वाले दिनों में और तेजी से बढ़ेंगे। इस वेरिएंट को WHO ने वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट के कैटेगरी में रखा है।

ये वेरिएंट ओमीक्रोन के JN.1फैमिली का माना जा रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट्स ने सभी वेरिएंट को शामिल करने के लिए FLIRT ग्रुप नाम दिया है। जिसमें हर अक्षर F, L, R और T अलग-अलग वेरिएंट के बारे में बता रहा है। इसके दो नए म्यूटेशन KP.2 और KP 1.1 है। ये पिछले ओमीक्रॉन के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैल रहा है। वो बात अलग है कि अभी अस्पताल में भर्ती होने के मामले बिल्कुल कम हैं।

मामले बढ़ने की संभावना

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट की माने तो कोरोना का ये नया वेरिएंट गंदे पानी की निगरानी में पाया गया है। डेटा वैज्ञानिक जे. वेइलैंड ने पिछले हफ्ते जारी किए मॉडल मे कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को फिर से अलर्ट होने की सलाह दी थी। वैज्ञानिकों की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के इस नए वेरिएंट में कुछ ऐसे म्यूटेशन देखे गए है जो काफी चिंता बढ़ाने वाले हो सकते है। गर्मियों में अमेरिका समेत कई देशों में नए वेरिएंट के कारण कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं।

क्या हैं लक्षण

वहीं इसके लक्षण की बात करें तो इसके लक्षण कोरोना से अलग नहीं हैं। इससे संक्रमित व्यक्ति के होने पर शरीर में दर्द, बुखार और कुछ मामलों में पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इन मामलों में ये तय करना बेहद मुश्किल है कि मरीज किस वेरिएंट से संक्रमित है। इसकी पहचान करने के लिए विशेष जीनोम टेस्टिंग करानी होगी। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए वेरिएंट से संक्रमित होने पर मरीज को गले में खराश हो सकती है। इसके साथ ही इसमे खांसी, थकान, नाक बंद होना, नाक बहना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, बुखार और स्वाद या गंध का पता ना चलना जैसे लक्षण शामिल है।

Leave a comment