‘CM केजरीवाल के खिलाफ एक और षड्यंत्र रचा गया’, केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश पर AAP का बड़ा बयान

‘CM केजरीवाल के खिलाफ एक और षड्यंत्र रचा गया’, केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश पर AAP का बड़ा बयान

Arvind Kejriwal NIA Probe: दिल्‍ली केसीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। जहां अभी तक सीएम केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले के मामले में ही तिहाड़ जेल में बंद थे वहीं अब उनपर एनआईए का भी शिकंजा कसने वाला है। दरअसल, दिल्ली से उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एनआईए की जांच के लिए सिफारिश किए हैं। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि LG साहब भाजपा के एजेंट हैं। CM केजरीवाल के खिलाफ एक और बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है। भाजपा के इशारे पर CM केजरीवाल के खिलाफ एक और षड्यंत्र रचा गया है। दिल्ली के मंत्री ने कहा, भाजपा दिल्ली में सातों सीट हार रही है। हार के डर से भाजपा बौखला गई है। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भी भाजपा ने ये साजिश की थी।

क्या है मामला

बता दें, सीएम केजरीवाल पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस से फंड लेने के मामले में एनआईए जांच की सिफारिश की है। दिल्ली एलजी ने गृह मंत्रालय में पत्र लिखकर ये मांग उठाई है। जो उन्होंने गृह मंत्रालय में चिट्ठी लिखी है उसके अनुसार, क्योंकि आरोप सीएम के खिलाफ हैं और भारत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से एक राजनीतिक दल को लाखों डॉलर की कथित फंडिंग से संबंधित हैं, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शिकायतकर्ता की ओर से पेश किए गए मामले में फोरेंसिक जांच सहित अन्य जांच की भी जरूरत है।

शिकायत में इसका किया जिक्र

इस शिकायत में वीके सक्सेना ने गृह मंत्रालय को जनवरी 2014 में केजरीवाल की ओर से इकबाल सिंह को लिखी गई एक चिट्ठी का भी जिक्र किया है। जिसमें देवेंद्र पाल भुल्लर का जिक्र है। चिट्ठी में लिखा है, "आप सरकार पहले ही राष्ट्रपति से प्रोफेसर भुल्लर की रिहाई की सिफारिश कर चुकी है और एसआईटी के गठन आदि सहित अन्य मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक और समयबद्ध तरीके से काम करेगी।"

Leave a comment