Israel-Hamas War: गाजा के बाद इजरायल ने किया राफा पर हमला,16 लोगों की हुई मौत

Israel-Hamas War: गाजा के बाद इजरायल ने किया राफा पर हमला,16 लोगों की हुई मौत

Israel-Hamas War: इजरायलऔर हमास का युद्ध जारी है। वहीं अब ये युद्ध गाजा से बढ़कर राफा तक पहुंच रहा है। दरअसल, इजरायली सेना ने फिलिस्तीनियों को चेतावनी जारी की है और कहा है कि वो पूर्वी राफा को खाली करना शुरू कर दें। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, उसमें इजरायली रक्षा बल का एक बयान मिला है, जिसमें फिलिस्तीनियों को तट के पास इजरायल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र मुवासी से दूर जाने के लिए कहा गया है।

16 लोगों की हुई मौत

 इजरायल डिफेंस फोर्स(IDF) ने अपने एक बयान में कहा है कि उसने इलाके में सहायता का विस्तार किया है, जिसमें फील्ड अस्पताल, तंबू, भोजन और पानी शामिल हैं। इजरायल ने कसम खाई है कि वो किसी समझौते या संघर्षविराम की परवाह किए बिना आगे बढ़ेगा।IDF ने कहा है कि राफा ऑपरेशन का उद्देश्य हमास के बचे हुए आतंकवादियों को खत्म करना है। सोमवार को इजरायल की सेना ने राफा में हवाई हमले किए ये हमले हमास के रॉकेट हमले के बाद जवाबी कार्यवाई में किए गए। राफा में हमले से 16 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई हमले में एक परिवार के नौ लोग और दूसरे परिवार के सात सदस्य मारे गए हैं।

हमास के हमले में 3 सैनिक घायल

 हमास के हमले में इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के तीन सैनिक मारे गए और 11 सैनिक घायल हो गएहैं। इन घायलों में 931 बटालियन के जवान और शेक्ड बटालियन का एक जवान शामिल है। IDF के मुताबिक, हमला राफा क्षेत्र से सुबह-सुबह किया गया। इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के उच्च पदस्थ सूत्रों ने आईएएनएस को जानकारी दी कि युद्ध कैबिनेट सोमवार को बैठक करेगी और राफा पर जमीनी हमले पर फैसला करेगी। रक्षा मंत्री योव गैलेंट और बिना पोर्टफोलियो वाले मंत्री बेनी गैंट्ज़ दिन में बाद में होने वाली युद्ध कैबिनेट में हिस्सा लेंगे।

Leave a comment