Haryana News: अनिल विज ने कांग्रेस लिया आड़े हाथ, कहा- 70 सालों में विकास इसी लिए नहीं हुआ

Haryana News: अनिल विज ने कांग्रेस लिया आड़े हाथ, कहा- 70 सालों में विकास इसी लिए नहीं हुआ

अंबाला:  इस समय पूरे देश में चुनाव का दौर चल रहा है और ऐसे में चुनावी पारा हाई है। चुनावी दौर के दौरान झारखंड में में कांग्रेस के मंत्री के निजी सचिव के नौकर के घर पर ED की छापेमारी में 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की नगदी मिली जिस पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में  70 सालों में विकास इसी लिए नहीं हुआ। इनके तो प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी कह गए थे कि हम ऊपर से एक रुपया भेजते है और निचे 15 पैसे पहुंचते है। उन्होंने कहा कि ये वो वाले 85 पैसे है जो इनके घरों से मिले है उन्होंने कहा कि नीचे जाने ही नहीं दिए इसी लिए विकास नहीं हुआ।

फारूक अब्दुल्ला के बयान पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला तो असल में पाकिस्तान के प्रवक्ता है जो पाकिस्तान ने बात कहनी होती है उसको ये अपने भोंपू लगाकर कह देते है। उन्होंने जोश में आते हुए कहा कि पाकिस्तान की चूड़ियां हमने कईं बार तोड़ी है। याद नहीं है 65 की मार याद नहीं है। 71 को मार और याद नहीं है। कारगिल की मार और अब हमने पाकिस्तान की सीमा में गुस कर सबक सिखाया।

कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री है- विज

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के दावे एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे की हत्या "आरएसएस से जुड़े पुलिसकर्मी" ने की थी पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री है। रोज नया प्रोडक्ट बनाकर ये मार्किट में डालते हैं और लोगों को भड़काना चाहते हैं, गुमराह करना चाहते और देश की शांति को भंग करना चाहते हैं।

Leave a comment