West Bengal: बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के बाद उत्पात, भीड़ ने बीच सड़क पर किया इंसाफ

West Bengal: बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के बाद उत्पात, भीड़ ने बीच सड़क पर किया इंसाफ

West Bengal Crime: बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा ब्लॉक के धरनीपुर इलाके में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद हंगामा मच गया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी युवक को पीट-पीटकर मार डाला और उसके घर में भी आग लगा दी।

भारी संख्या में पुलिस तैनात

पुलिस ने आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थिति से निपटने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। जानकारी के मुताबिक आरोपी उसी इलाके का रहने वाला है। जब वह बच्ची का शव तालाब में फेंक कर लौट रहा था तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसके हाथ पर खून लगा हुआ था।

बच्ची के कपड़े खून से लथपथ

सुबह बच्ची गायब थी, परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। उसके हाथ पर खून लगा देख लोगों को शक हुआ और उसे पकड़कर उसके घर ले गये। वहां पहुंचने पर देखा कि लड़की के कपड़े खून से लथपथ थे। पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि उसने लड़की के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी।

वह शव को तालाब में फेंककर साक्ष्य मिटा रहा था। यह सुनते ही लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह उसे बचाकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है। बच्ची का शव तालाब से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बंगाल में महिला तृणमूल विधायक को डंडे से पीटा

बंगाल में तृणमूल के दो विधायकों पर उनकी ही पार्टी के नेताओं और समर्थकों द्वारा हमले का मामला सामने आया है। हमले की पहली घटना गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखान की तृणमूल विधायक उषारानी मंडल और उनके समर्थकों पर हुई।

हमले की दूसरी घटना संदेशखाली से TMCविधायक सुकुमार महतो पर हुई। उनकी गाड़ी पर हमले का मामला सामने आया है। दोनों घटनाओं में आरोप TMCनेताओं और उनके समर्थकों पर लगा है। उषारानी ने इस हमले के पीछे जिले के हरोआ के तृणमूल नेता खालेक मोल्ला को जिम्मेदार ठहराया है।उषारानी ने खलेक के खिलाफ हरोआ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया

दूसरी ओर, सुकुमार ने हमले का आरोप हाटगाछी ग्राम पंचायत के उप मुखिया अब्दुल कादिर मोल्ला पर लगाया है। उन्होंने नजत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं खालेक मोल्ला और अब्दुल कादिर मोल्ला ने आरोपों से इनकार किया है।जानकारी के मुताबिक, उषारानी अपने पति मृत्युंजय मंडल और समर्थकों के साथ काली पूजा के अवसर पर एक कार्यक्रम में गयी थीं। वहां से लौटते समय दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।

विधायक और उनके पति को गाड़ी से उतारकर पीटा

उनकी कार रोकी गई और उस पर ईंटें फेंकी गईं। इसके बाद विधायक और उनके पति को कार से बाहर निकालकर पीटा गया। उषारानी के पैर में डंडा मारा गया। विधायक समर्थकों की भी पिटाई की गयी। हमले में 10-12 लोग घायल हो गए। इनमें से कई का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a comment