विराट कोहली ने 2019 में पहली बार पार किया 100 रन का आंकड़ा

विराट कोहली ने 2019 में पहली बार पार किया 100 रन का आंकड़ा

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक जमा दिया है। इसके साथ ही विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में करीब 10 महीने से चल रहा शतकों का सूखा भी खत्म हो गया है।

यह 2019 में उनका पहला टेस्ट शतक है। विराट कोहली पुणे में इस साल का पांचवां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन भारत ने तीन विकेट पर 273 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने के समय विराट कोहली 63 और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर नाबाद थे। इन दोनों ने मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में शानदार बैटिंग की और भारत को एक भी झटका नहीं लगने दिया।

पहले दिन अर्धशतक बनाने वाले विराट कोहली ने दूसरे दिन अपनी पारी को शतक में बदला। उन्होंने वेर्नोन फिलेंडर की गेंद को चौका मारकर 100 रन का आंकड़ा पार किया।

उन्होंने शतक तक पहुंचने के लिए 173 गेंदें खेलीं। वहीं, अजिंक्य रहाणे ने अपनी पारी को 50 रन के पार पहुंचाया। जब लंच-ब्रेक पर खेल रुका तब विराट कोहली 104 और 58 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

Leave a comment