विधवा पेंशन में बड़ी छंटनी, 63,844 लाभार्थियों के नाम कटे, कहीं लिस्ट में आपका नाम तो नहीं?

विधवा पेंशन में बड़ी छंटनी, 63,844 लाभार्थियों के नाम कटे, कहीं लिस्ट में आपका नाम तो नहीं?

Delhi Newsराजधानी दिल्ली में विधवा पेंशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सरकार ने इस योजना की समीक्षा करते हुए 63,844 महिलाओं के नाम पेंशन सूची से हटा दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई रिकॉर्ड वेरिफिकेशन के बाद की गई है, जिसमें कई लाभार्थियों की मौत हो चुकी थी, जबकि कुछ महिलाओं ने दोबारा शादी कर ली थी, ऐसे में वे योजना के नियमों के तहत पात्र नहीं रहीं।

जानकारी के मुताबिक विधवा पेंशन योजना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए डेटा ऑडिट और फिजिकल वेरिफिकेशन कराया गया था। इस दौरान सामने आया कि कई लाभार्थियों का निधन पहले ही हो चुका है। कुछ महिलाओं ने पुनर्विवाह कर लिया है। कुछ मामलों में गलत या अधूरी जानकारी दर्ज थी। आधार और अन्य दस्तावेजों में डुप्लीकेट एंट्री पाई गई। जिसकी वजह से 63,844 नामों को सूची से हटाया गया।

फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उठाया कदम

दिल्ली सरकार का कहना है कि यह कदम फर्जीवाड़े को रोकने और सही लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए उठाया गया है। सरकार के मुताबिक, जिन महिलाओं की पात्रता बरकरार है, उनकी पेंशन बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी। साथ ही सरकार ने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपने दस्तावेजसमय-समय पर अपडेटरखें और गलत जानकारी देने से बचें, ताकि भविष्य में पेंशन रुकने जैसी समस्या न आए।

Leave a comment