'10 करोड़ दो वरना मिट्टी में मिला देंगे' सिंगर बी प्राक को मिली जान से मारने की धमकी

'10 करोड़ दो वरना मिट्टी में मिला देंगे' सिंगर बी प्राक को मिली जान से मारने की धमकी

B Praak receives threats: पंजाबी और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बी प्राक (B Praak) को जान से मारने की धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। धमकी देने वाले ने कथित तौर पर सिंगर से 10करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस घटना के बाद सिंगर और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

जानकारी के मुताबिक, 6जनवरी को पंजाबी सिंगर दिलनूर को ऑडियो रिकॉर्डिंग भेज गई थी। इससे पहले 5जनवरी को उन्हें दो बार फोन किया गया था। लेकिन दिलनूर में कॉल नहीं उठाया। इसके बाद 6जनवरी को भी विदेश के एक नंबर से फोन किया गया है। दिलनर की शिकायत के मुताबिक, उसने कॉल उठाई लेकिन बात जब अजीब लगी तो उसने फोन को रखा दिया। जिसकी बाद उसे एक वॉयस मैसेज भेजा गया।

आरजू बिश्नोई ने दी धमकी

वॉयस मैसेज में धमकी देने वाले ने अपना नाम आरजू बिश्नोई बताया है। यह लॉरेन्स गैंग का सदस्य है। उसने धमकी देते हुए कहा कि हेलो आरजू बिश्नोई बोल रहा हूं, उसको बी प्राक को मैसेज कर देना कि 10करोड़ रुपये चाहिए। तेरे पास एक हफ्ते का टाइम है। जिस मर्जी कंट्री में चला जा आसपास इसके साथ वाला कोई भी मिल गया न तो नुकसान कर देंगे और इसको फेक कॉल मत समझना। मिल के चलेगा तो ठीक नहीं तो उसको बोल मिट्टी में मिला देंगे। धमकी के बकाद दिलनूर ने मोहाली एसएसपी को लिखित में शिकायत दी थी, जिस पर हिलहाल जांच चल रही है।

 

Leave a comment