आदिवासियों' पर टिप्पणी कर बुरे फंसे विजय देवरकोंडा , मांगनी पड़ गई माफी

Vijay Devraonda News: अपने एक बयान के चलते पूरे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए साउथ सुपरस्टार विजय देवराकोंडा । मामला ये हैं कि अपनी नई फिल्म सूर्या के रेट्रो प्री-रिलीज इवेंट के दौरान एक्टर ने आदिवीसी समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। विवाद बड़ने के बाद जंता के रिएक्शन को देखते हुए विजय ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है।
X पर विजय ने मांगी माफी
मामले की गंभीरता को देखते हुए अब विजय ने एक्स पोस्त के जरिए मांगी माफी विजय ने कहा :- मुझे पता चला हैं कि रेट्रो ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम के दौरान मेरे द्वारा की गई एक टिप्पणी ने कुछ लोगों में चिंता पैदा कर दी है। मैं ईमानदारी से स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा मकसद किसी भी समुदाय, विशेष रूप से हमारे अनुसूचित जनजातियों को चोट पहुंचाने या निशाना बनाने का बिल्कुल भी इरादा नहीं था, मैं उनका बहुत सम्मान करता हूंऔर उन्हें हमारे देश का अभिन्न अंग मानता हूँ।
मैं खुद हम सभी को एक देश के रूप में देखता हूं -विजय
मैं एकता के बारे में बोल रहा था - कैसे भारत एक है, हमारे लोग एक हैं और हमें एक साथ आगे बढ़ना चाहिए। मैं किस दुनिया में ऐसा करूंगा , जबकि मैं खुद हम सभी को एक देश के रूप में एकजुट रहने का आग्रह करता हूं । मैंने जानबूझकर भारत के किसी भी समूह के खिलाफ भेदभाव नहीं करूंगा क्योकि में पूरे भारत अपना परिवार, अपना भाई मानता हूं। अगर मेरी बात का कोई भी हिस्सा गलत समझा गया या आपत्तिजनक लगा हैं तो मैं दिल से खेद व्यक्त करता हूं। मेरा एकमात्र उद्देश्य शांति, प्रगति और एकजुटता की बात करना था। मैं अपने प्लेटफॉर्म का उपयोग आंदोलन और देश को जोड़ने के लिए करना चाहता हूं और में कभी भी अपने बयान के चलते किसी की भी भावना को ठेस पहुंचाना नहीं चाहती ।
अपने बयान के चलते फंस गए विजय
अपनी फिलम सूर्या के रेट्रो प्री-रिलीज के दौरान एक्टर विजय ने पहलगाम आतंकी हमले को ले कर बयान दिया । बयान मे उन्होंने कहां कि कश्मीर में जो कुछ हो रहा उसका सिर्फ एक ही समाधान हैं वो है आतंकवादीयों को शिक्षित करना और इस बात का ध्यान रखना कि उनका दिमाग खराब न हो । विजय की माने तो उनका कहना हैं भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि पाकिस्तानी खुद अपनी सरकार से तंग आ चुके हैं। सच ये हैं कि पाकिस्तानी खुद अपनी सरकार से तंग आ चुके हैं और अगर ऐसा ही चलता रहा तो वे उन पर हमला कर देंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी 500 साल पुराने आदिवासियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं, बिना किसी समझदारी के लड़ रहे हैं, उनकी इसी बयान को लेकर सवालों के घेरे में घीर चुके हैं।
Leave a comment