
Traffic Advisory For Magh Purnima: इस बार माघ पूर्णिमा 12 फरवरी को मनाई जाएगी। लेकिन बीते दिन माघ पूर्णिमा से पहले श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। कई गाड़ियां जाम में फंसी रही। ऐसे में पुलिस और प्रशासन इस दिन को लेकर अलर्ट मोड में आ चुके हैं। प्रशासन ने माघ पूर्णिमा के दिन अमृत स्नान को देखते हुए आज 11 फरवरी से पूरे क्षेत्र को को नो व्हीकल जोन ऐलान कर दिया है।
प्रशासन ने अमृत स्नान को देखते हुए खास रषनीति बनाई है। इसके अनुसार, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियां सुबह 4 बजे से ही पार्क कराई जा रही हैं। बता दें, 13 जनवरी से शुरु हुए प्रयागराज में महाकुंभ का स्नान जारी है। जिसमें अब तक 44 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
प्रयागराज में 'नो व्हीकल जोन' लागू
बीते दिन माघ पूर्णिमा से पहले श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। कई गाड़ियां जाम में फंसी रही। लोगों को अपनी गाड़ियों में कैद होना पड़ा। इतना ही नहीं, लोगों को कई किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ा। लेकिन माघ पूर्णिमा के दिन स्थिति न बनें, इसके लिए पुलिस और मेला प्रशासन ने कई बड़े कदम उठाए हैं। प्रशासन ने बताया कि प्रयागराज शहर के साथ पूरा मेला क्षेत्र में आज शाम 5 बजे के बाद से 'नो व्हीकल जोन' लागू हो जाएगा। लेकिन जरूरी गाड़ियों को छूट रहेगी। ये प्रतिबंध माघ पूर्णिमा में अमृत स्नान करने आए श्रद्धालुओं के जाने तक लागू रहेगा।
CM योगी ने दिए ये निर्देश
माघ पूर्णिमा से पहले श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ और जाम को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में CM योगी ने गाड़ियों की लंबी लाइनें और ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचने के लिए निर्देश दिए थे।
CM योगी ने निर्देश दिए कि पार्किंग स्थल से मेला परिसर के लिए शटल बसों की संख्या बढ़ाएं। लेकिन मेला परिसर में किसी भी वाहन की एंट्री न हो। साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। ज्यादा भीड़ इकट्ठा न होने दें।
Leave a comment