HARYANA NEWS: गुरुग्राम में स्टार्टअप मीट, उद्यमियों से मिले CM नायब सैनी, दिया बड़ा संदेश

HARYANA NEWS: गुरुग्राम में स्टार्टअप मीट, उद्यमियों से मिले CM नायब सैनी, दिया बड़ा संदेश

HARYANA NEWS: हरियाणा के गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्टार्टअप संस्थापकों और उद्यमियों के साथ प्री बजट संवाद बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गत 16जनवरी को देश में उत्सव के रूप में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया गया। स्टार्टअप इंडिया केवल एक सरकारी योजना नहीं बल्कि रेनबो विजन जो अलग-अलग सेक्टरों को नई संभावनाओं से जोड़ता है।

सीएम नायब सैनी ने कहा कि 10साल पहले देश में 500 से भी काम स्टार्टअप थे। आज यह संख्या बढ़कर 2 लाख से अधिक हो गई है। इस क्रांति में हरियाणा विशेषकर गुरुग्राम और मानेसर का योगदान अग्रणीय है। हरियाणा में 9500 से अधिक स्टार्टअप्स है। इसी के साथ हरियाणा स्टार्टअप्स की संख्या के मामले में देश के 7वें नंबर पर है। आज इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस, फंडिंग और तकनीकी सहयोग को लेकर जो सुझाव मिले उन्हें नोट किया गया।

सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में गुरुग्राम और पंचकूला में एक-एक AI हब स्थापित किया जाएगा। हमने कॉलेज और विश्वविद्यालयों में शोध को बढ़ावा देने हेतु 20करोड रुपए के शुरुआती कोष से हरियाणा स्टेट रिसर्च फंड स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा में हरियाणा राज्य स्टार्टअप नीति 2022लागूकी गई है। हमने 22स्टार्टअप्स को एक करोड़ 14लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हमने शैक्षणिक सत्र 2025 26 से हर जिले में उद्यमिता प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय लिया। एचएसआईआईडीसी के सभी औद्योगिक स्टेट में इनक्यूबेशन सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे।

Leave a comment