ICC रैंकिंग में उलटफेर, विराट कोहली से छिना नंबर-1 ODI बल्लेबाज का ताज, इस खिलाड़ी ने पछाड़ा

ICC रैंकिंग में उलटफेर, विराट कोहली से छिना नंबर-1 ODI बल्लेबाज का ताज, इस खिलाड़ी ने पछाड़ा

नई दिल्लीतीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 1-2 न्यूजीलैंड के हाथों में हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा। ICC की ताजा वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में विराट के नंबर का स्थान छिन गया है। उनकी जगह न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने हासिल कर ली है। इसके साथ ही कोहली को रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है।

ICC की ताजा ODI बल्लेबाज रैंकिंग के मुताबिक, डेरिल मिचेल 845 अंक के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं, वहीं कोहली 795 पॉइट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही तीसरे नंबर में अफगानिस्तान इब्राहिम जादरान और चौथे नंबर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मौजूद है। इसके साथ ही आईसीसी की रैंकिंग में टॉप-10 के अंदर शुभमन गिल और बाबर आजम जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

शानदार फॉर्म में डेरिल मिचेल

तीन मैचों की वनडे सीरीज में डेरिल मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने सीरीज में कुल 352 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। तीसरे मुकाबले में उन्होंने 117 गेंदों में नाबाद 131 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम के जीत दिलाने के साथ-साथ भारत की धरती पर पहली बार सीरीज जीतने का इतिहास भी रच दिया।

पहले भी हासिल किया नंबर का पायदान

आपको बता दें कि इससे पहले 2025 में भी मिचेल वनडे रैंकिंग में नंबर के पायदान पर मौजूद थे। लेकिन वह ज्यादा दिनों इस स्थान पर काबिज नहीं रह सके, उनसे रोहित शर्मा ने नंबर-1 का ताज छीन कर अपने नाम कर लिया था।

Leave a comment