Sambhal: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर लगा बिजली का मीटर, भारी संख्या में पुलिस फोर्स को किया तैनात

Sambhal: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर लगा बिजली का मीटर, भारी संख्या में पुलिस फोर्स को किया तैनात

Sambhal MP Ziaur Rahman Barq: उत्तर प्रदेश के संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार, उनके घर पर बिजली का मीटर लगाया गया है। इसलिए इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की टीम के साथ ASP और सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स भी सपा सांसद बर्क के घर पर मौजूद थी। इस दौरान जब ASP से पूछा गया कि इतनी पुलिस फोर्स यहां क्यों पहुंची है तो उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ही पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। 

बिजली के मीटर पर क्या बोले ASP?

बिजली चोरी के मामले पर ASP ने कहा कि इस बारे में तो बिजली विभाग के कर्मचारी ही बताएंगे। उन्होंने कहा कि दीपा सराय क्षेत्र में कानून व्यवस्था की काफी घटनाएं हुई हैं। जिसकी वजह से हम लोग यहां आए हैं।

बिजली चोरी होने की आशंका

बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की टीम अपने साथ रसीद कट्टा भी लेकर पहुंची थी। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे है कि शायद सपा सांसद बर्क में बिजली चोरी हो रही हो। लेकिन इसके लेकर ASP ने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं सांसद के रिश्तेदारों ने भी किसी तरह की बात करने से इनकार कर दिया।  

बिजली चोरी होने के मामले

बता दें, पिछले कुछ दिनों से संभल में बिजली चोरी के कई मामले सामने आए है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अभी तक 1200 से ज्यादा केस दर्ज किए है। ऐसी कई मस्जिदें है, जहां चोरी-छिपे ट्रांसमीटर्स बना दिए गए थे। जिनसे कई घरों में बिजली सप्लाई होती थी। 

मंदिर मिलने के बाद से 1978 के दंगों का जिक्र

बता दें, संभल में 46 साल से बंद जो मंदिर मिला है, वो बिजली चोरी की चेकिंग के दौरान की गई छापेमारी के दौरान ही मिला है। इस मंदिर के बाद से 1978 के दंगों का जिक्र भी किया जा रहा है। बता दें, इस दंगों में 184 हिंदुओं को जिंदा जलाकर मार दिया गया था। जिसके बाद वहां रह रहे हिंदुओं को पलायन करने के लिए मजबूर किया गया।  

Leave a comment