HARYANA NEWS: अब हरियाणा में नहीं होगी शिक्षकों की कमी, शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान

HARYANA NEWS: अब हरियाणा में नहीं होगी शिक्षकों की कमी, शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान

HARYANA NEWS: हरियाणा के रोहतक में स्थित भारत की सबसे बड़ी शिक्षण संस्थान जाट शिक्षण संस्थान में दो दिवसीय सर चौधरी छोटूराम जी की 145वीं जयंती समारोह का आखिरी दिन था। इस जयंती के कार्यक्रम में राजनीतिक एवं सामाजिक बुद्धि जीवियों ने भाग लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती भी छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई।

इस दौरान शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडाने हरियाणा में स्कूलों कॉलेजों में शिक्षकों के खाली पदों को लेकर कहा कि शिक्षकों की कमी को देखते हुए सरकार शिक्षकों की भर्ती के लिए भर्ती हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन को खाली पदों की सूची दी जाती है। जो सरकार द्वारा भर्ती प्रिक्रिया होती है। उसी अनुसार ही शिक्षकों की भर्ती और परीक्षा का आयोजन हो रहा है। किसी प्रकार से छात्र छात्राओं को उनकी पढ़ाई में कोई नुकसान न हो उसका भी सरकार ध्यान में रख कर काम कर रही है। राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश में अभी 1396के करीब स्कूलों को कौशल रोजगार के तहत कार्यक्रम लागू करने का फैसला लिया बाकी उसके बाद सभी स्कूलों में लागू किया जाएगा।

वहीं प्रयागराज में माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी के साथ हुआ उसको लेकर भी कहा कि इस प्रकार के मेले शाही स्नान के लिए किसी को नियंत्रण नहीं मिलता। सभी अपनी इच्छा से स्नान करने जाते है। यह मेले आयोजकों का मेला नहीं है उन्हें भी विवाद नहीं बनने देना चाहिए था। किसी प्रकार की किसी के साथ वहां अभद्रता नहीं हुई है।

बम से उड़ाने की धमकी पर बोले

वहीं हरियाणा में आए दिन लघु सचिवालय और कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के सवाल पर भी बोले कि हमारी पुलिस सख्ती से निपटने का काम कर रही है। मंत्री ने आज सेना के दस सैनिक सड़क हादसे में  शहीद होने पर दुख प्रकट किया है।

 

Leave a comment