'दलितों के लिए भगवान हैं बाबा साहब', अमित शाह के बयान पर मायावती ने कांग्रेस-भाजपा पर साधा निशाना

'दलितों के लिए भगवान हैं बाबा साहब', अमित शाह के बयान पर मायावती ने कांग्रेस-भाजपा पर साधा निशाना

Mayawati Satement On Baba Ambedkar: गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान पर लगातार सियासी हंगामा हो रहा है। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने भाजपा को घेर लिया है। वहीं, इसी बीच अब इस मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी की चीफ और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का भी बयान सामने आया है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोलीं मायावती

बता दें, पिछले लोकसभा चुनाव के समय से ही भारतरत्न बाबा साहब अंबेडकर को लेकर राजनीति तेज हो चली है। ऐसे में अंबेडकर की विचारधारा पर चलने वाली मायावती ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा कि बाबा साहब ने जो संवैधानिक और कानूनी अधिकार दिए उसी से सातों जन्मों का स्वर्ग हमें मिल गया है। इसी के साथ मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा और बाबा साहब का नाम लेकर राजनीति करने का आरोप भी लगाया।

उन्होंने लिखा ‘कांग्रेस व बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोगों को बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की आड़ में अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने की बजाय, इनका पूरा आदर-सम्मान करना चाहिए।' जबकि इन पार्टी के लिए इनके जो भी भगवान हैं उनसे बसपा को कोई ऐतराज नहीं है। लेकिन दलितों और अन्य उपेक्षित के लिए एकमात्र इनके भगवान केवल बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर हैं। जिनकी वजह से ही इन वर्गों को जिस दिन संविधान में कानूनी अधिकार मिले हैं। उसी दिन इन वर्गों को सात जन्मों तक का स्वर्ग मिल गया था।

'भाजपा-कांग्रेस का सिर्फ छलावा' - मायावती

मायावती ने आगे लिखा कि कांग्रेस भाजपा आदि पार्टी का दलित और अन्य उपेक्षित वर्ग के प्रति प्रेम विशुद्ध छलावा है। इनसे इन वर्गो का कल्याण असंभव है। उन्होंने आगे लिखा कि इनके कार्य दिखावटी ज़्यादा और ठोस जनहितैषी कम हैं। बहुजन समाज और इनके महान सन्तों का सम्मान बसपा सरकार में ही मिल पाया था। 

बाबा अंबेडकर पर क्या बोले थे अमित शाह?

बता दे, मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने सदन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए संसद में कहा कि अभी एक फैशन हो गया है - अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।

Leave a comment