
Jhansi Medical College: उत्तर प्रदेश के झांसी के लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड (SNCU) में भीषण आग लग गई। शुक्रवार देर रात अस्पताल के शिशु वॉर्ड में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। जिसमें 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई हैं। बताया जा रहा है कि 16 मासूम बच्चे गंभीर रूप से आग में झुलस गए हैं। इन बच्चों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा हैं।
खबर ये है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई और सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जिससे अस्पताल में भगदड़ मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ। शिशु वार्ड में ऑक्सीजन का लेवल हाई था। इस वजह से वार्ड में आग ज्यादा भड़क गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहोर ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय एनआईसीयू वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे।
सीएम योगी ने दिए निर्देश
वहीं, इस घटना के सामने आते ही सीएम योगी ने इस हादसे पर संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत बचाव का काम तेजी से करने का निर्देश दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा 'झांसी जिले के मेडिकल कॉलेज के NICU में हुई दुर्घटना में बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करने का निर्देश दिया गया है। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।'
10 नवजात बच्चों की मौत
शुक्रवार देर रात झांसी के लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में भीषण आग लग गई। । जिसमें 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई हैं। वहीं,16 मासूम बच्चे गंभीर रूप से आग में झुलस गए हैं। बता दें, शॉर्ट सर्किट के चलते ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई और सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। आग लगने से अस्पताल में अफरातफरी मच गई। परिजन और मरीज जान बचाने के लिए भागने लगे। जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। वहीं. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। बता दें, हादसे के समय NICU में कुल 54 बच्चे भर्ती थे।
Leave a comment